परिवार कल्याण योजना
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, उ०प्र० द्वारा अपने साथी सदस्यों के लिए परिवार कल्याण योजना समिति के माध्यम से उन साथियों के लिए जो दुर्भाग्य से किसी प्रकार से असामयिक मृत्यु से अपने परिवार को अकेला छोड़ जाते है, उनके परिवार की उस कठिन समय मे आर्थिक मदद हेतु यह योजना है ।
◆इस योजना की सदस्यता 5 चरण में पूर्ण होती है।
◆प्रत्येक चरण में 2050/- रुपये जमा करना है, अर्थात 5 चरण में कुल रुपये 2050×5=10250/- जमा किये जाएंगे।
◆सम्पूर्ण सेवाकाल मे सिर्फ एक बार रुपये 10250/= जमा करने पर सेवानिवृत्त होने तक बीमा कवर उपलब्ध कराया जाता है।
◆यह योजना जीवन बीमा की तरह है, यदि सेवाकाल के दौरान किसी साथी सदस्य की किसी भी प्रकार से मृत्यु हो जाती है, तो संगठन उनके नॉमिनी को प्रत्येक चरण 40000/- के हिसाब से सहयोग राशि का भुगतान करता है।
◆अर्थात
एक चरण - 40000/-
दो चरण - 80000/-
तीन चरण - 120000/-
चार चरण - 160000/-
पांच चरण- 200000/-
◆यदि कोई साथी पुरानी कल्याण योजना का किसी भी चरण का सदस्य है, तो वह अपने शेष चरण को 2050/- प्रति चरण के हिसाब से जमा कर नई योजना का सदस्य बन सकता है।
कल्याण योजना का संविधान डाउनलोड करें