संगठन का संविधान
दिनाक 15.09.1946 को मेरठ के एम०ए०एस० पावर हाऊस पर श्री ए०ए० ब्लेक की अध्यक्षता मे बैठक हुई! 15 सदस्यों की उपस्थिति मे संगठन की नियमावली का निर्माण किया गया और संगठन का नाम रखा गया "सबआर्डीनेट इंजिनीयर्स (हाइड्रो इले०) एसॉसियेशन उ०प्र०" बाद में हिन्दी मे यही नाम " अधीनस्थ अभियंता(जल विद्युत) संगठन उ०प्र० के रूप में 1974 तक चला ! प्रथम अध्यक्ष श्री आर०के० वर्मा एवम् महासचिव श्री ए० बासू चुने गये, इन पदाधिकारियों ने 1946 मे ही संगठन का पंजीकरण 257 संख्या पर रजिस्ट्रार आफ ट्रेड यूनियन के यहाँ करा लिया था !